हल्द्वानी पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस बजट से देश के हर वर्ग को लाभ होगा
Latest Haldwani News: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बजट को बताया ऐतिहासिक : हल्द्वानी पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस बजट से देश के हर वर्ग को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी अपने आगामी बजट के लिए लोगों से राय ले रही है।और जल्द ही प्रदेश के हर राशन कार्ड धारक को 2 किलो मडुवा दिया जाएगा, ये मडुआ सस्ता गल्ला विक्रेता के माध्यम से बांटा जाएगा।
वहीं देहरादून में कल बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार नकल कराने वालों के खिलाफ सख्त कानून लाने जा रही है, सरकार नहीं चाहती प्रदेश में कोई भी आंदोलन हो इस तरह की घटना होना हम सबको दुख पहुंचता है।