हल्द्वानी में अतिक्रमण को लेकर चला अभियान, भारी पुलिस फोर्स रही तैनात

हल्द्वानी में प्रशासन ने सिंधी चौराहे में चौड़ीकरण को लेकर एक बड़ा अतिक्रमण अभियान शुरू किया है। भारी पुलिस फोर्स के साथ सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह और मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय मौजूद रहे

हल्द्वानी में अतिक्रमण को लेकर चला अभियान, भारी पुलिस फोर्स रही तैनात
JJN News Adverties

हल्द्वानी(Haldwani) में प्रशासन और नगर निगम(Municipal council) ने सिंधी चौराहे(Sindhi Square) में चौड़ीकरण को लेकर एक बड़ा अतिक्रमण अभियान(Encroachment campaign) शुरू कर दिया है। भारी पुलिस फोर्स के साथ सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह(City Magistrate Richa Singh) और मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय(Chief Municipal Commissioner Pankaj Upadhyay) ने अभियान चलाते हुए जेसीबी(JCB) से अतिक्रमण तोड़ा, मंगल पड़ाव(Mangal padaav) के सिंधी चौराहे से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हुई, इस दौरान नगर निगम की टीम ने अस्थाई अतिक्रमण को मौके पर ही हटा दिया।

 

साथ ही अतिक्रमण कर लगाया गया सामान जप्त भी किया। इसके साथ ही सिंधी चौराहे में चौडीकरण के प्रस्ताव के मुताबिक दोनों तरफ 12 मीटर निशान लगाए गए, मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है की आज अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया है और अब पक्के अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए 3 दिन का समय देकर नोटिस दिया गया  है अगर 3 दिन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो उसे भी तोड़ा जाएगा, साथ ही यदि कोई बिल्डिंग चौड़ीकरण की जद में आ रही है तो उसे भी नोटिस देकर समय दिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी, इसके अलावा चौड़ीकरण अभियान के लिए जिन-जिन चौराहों को चिन्हित किया गया है वहां भी अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties