अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गौलापार को मानकों के अनुसार 35 हेक्टेयर जमीन पर बनाया गया था। गौला नदी के कटाव से स्टेडियम की दो हेक्टेयर जमीन बह गई।
अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (International Sports Complex) गौलापार को मानकों के अनुसार 35 हेक्टेयर जमीन पर बनाया गया था। जिसमे गौला नदी (Gaula River) के कटाव से स्टेडियम की दो हेक्टेयर जमीन बह गई। ऐसे में खेल विभाग (Sports Department) के पास अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने के लिए पर्याप्त जमीन का अभाव है।
अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स गौलापार को मानकों के अनुसार 35 हेक्टेयर जमीन पर बनाया गया था। लेकिन बीते दो सालों में गौला नदी के कटाव से स्टेडियम की दो हेक्टेयर जमीन बह गई है। जिससे क्रिकेट स्टेडियम के पश्चिमी छोर बनी दर्शक दीर्घा की पार्किंग का बड़ा हिस्सा और गेट नंबर दो की एप्रोच रोड का बड़ा हिस्सा भी नदी में समा चुका है। ऐसे में खेल विभाग के पास अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करने के लिए पर्याप्त जमीन का भी अभाव है। पूर्व में राज्य स्तरीय तकनीकी सलाहकार समिति के निर्देशों के अनुसार सिंचाई विभाग ने प्रस्ताव को संशोधित किया था। जिसके तहत 750 मीटर लंबी और 12 मीटर ऊंचाई की काउंटरफोर्ट वॉल बननी थी लेकिन प्रस्ताव की लागत अधिक होने पर इसमें कैंची चलाते हुए 20.90 करोड़ लागत के प्रस्ताव को टीएसी ने आनन-फानन शनिवार को मंजूरी दे दी थी। हालांकि वर्तमान में स्टेडियम को हुए नुकसान के अनुसार ये प्रस्ताव भी उपयुक्त नहीं है।