हल्द्वानी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है , जहां चेकिंग कर रहे सीपीयू पुलिसकर्मी पर अज्ञात युवक ने कार चढ़ा दी , और चालक मौके से फरार हो गया ।
हल्द्वानी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है , जहां चेकिंग कर रहे सीपीयू पुलिसकर्मी (CPU policeman) पर अज्ञात युवक ने कार चढ़ा दी , और चालक मौके से फरार हो गया ।
सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) स्थित कैंसर हॉस्पिटल चौराहे(Cancer Hospital Crossroads) पर सीपीयू के कर्मी चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच रामपुर रोड(Rampur Road) की ओर जा रही एक संदिग्ध कार दिखी। जहां सीपीयू कर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया तो चालक ने उसे कार की चपेट में ले लिया। इस दौरान कार की टक्कर से सीपीयू कर्मी का हाथ फट गया और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार समेत भाग खड़ा हुआ।