वैशाली स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से आज नैनीताल रोड, हल्द्वानी स्थित बृज लाल अस्पताल ने कार्डियोलॉजी के लिए अपनी विशेष कार्डियोलॉजी OPD सेवा लांच की है
वैशाली स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल (Max Super Specialty Hospital) के सहयोग से आज नैनीताल रोड, हल्द्वानी स्थित बृजलाल अस्पताल ( Brijlal Hospital) ने कार्डियोलॉजी के लिए अपनी विशेष कार्डियोलॉजी OPD (Cardiology OPD) सेवा लांच की है | मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, वैशाली के वरिष्ठ निदेशक डॉक्टर आनंद पांडे (Senior Director Dr. Anand Pandey) की मौजूदगी में ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ किया गया। हर महीने के चौथे शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बृजलाल अस्पताल में डॉक्टर प्राथमिक परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे |
इस ओपीडी लॉन्च का मकसद मरीजों को स्पेशल केयर देने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों और मॉडर्न इलाज मॉड्यूल तक लोगों की पहुंच आसान बनाना है | इस बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ निदेशक कार्डियोलॉजी डॉक्टर आनंद पांडे ने कहा मरीज अक्सर शुरुआती संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं | जैसे सीने में दर्द, दबाव या भारीपन आदि और लोग हार्ट अटैक तक पहुंच जाते हैं | ये सेवा शुरू होने से पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा |