आरटीआई कार्यकर्ता भुवन पोखरिया पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है. बता दे एलआईयू सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने हल्द्वानी कोतवाली में पुलिस में तहरीर दी
Haldwani News:- आरटीआई कार्यकर्ता भुवन पोखरिया(RTI activist Bhuvan Pokharia) पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है. बता दे एलआईयू सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने हल्द्वानी कोतवाली में पुलिस में तहरीर देते हुए बताया है की भुवन पोखरिया निवासी चोरगलिया कुछ लोगो के साथ बहुउदेशीय पुलिस भवन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल(Senior Superintendent of Police Nainital) के पेशकार कार्यालय में आया इस दौरान भुवन पोखरिया जोर जोर से बोलने लगा था. और जब कार्यालय से बाहर निकाल कर भुवन पोखरिया को समझाने का प्रयास किया लेकिन पोखरिया ने उग्र होकर मुझे गाली गलौज करते हुए कहा कि मेरे ऊपर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई है आपका एलआईयू कहां है इस दौरान भुवन पोखरिया द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी अपशब्द से संबोधित किया जा रहा था.भुवन पोखरिया द्वारा कहा गया कि तुम मुझसे कौन होते हो बात करने वाले अपने अधिकारियो को सूचना दो इनके द्वारा अति उग्र होकर डरा धमकाकर उसके परिवार के लिए भी अपशब्द कहे गए भुवन पोखरिया का आक्रोश देख अपना बचाव करते हुए उसे कमरे से वाहर निकाला गया। लकिन उसके कुछ समय उपरान्त भुवन पोखरिया कुछ लोगो के साथ पुलिस अधीक्षक नगर के कार्यालय चला गया और भुवन पोखरिया द्वारा अधिकारियो के प्रति अभद्रतापूर्ण आचरण(unruly conduct) करने और राजकीय कार्य बाधित करने की कोशिश की. जिसके बाद स्थिति को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी को सूचित किया गया.बहरहाल अब पूरे मामले में एलआईयू सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार द्वारा भुवन पोखरिया के ऊपर सरकारी कार्य में बाधा और गाली-गलौज करने का मुकदमा दर्ज(case filed) कराया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले में पुलिस भुवन पोखरिया से पूछताछ कर रही है तो वही इस संबंध में हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि एलआईयू सब इंस्पेक्टर के तहरीर पर भुवन पोखरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.गौरतलाब हैं की गौलापार निवासी आईटीआई कार्यकर्ता भुवन पोखरिया ने 2 दिन पहले आरोप लगाया था कि अज्ञात हमलावरो(unknown attackers) ने तलवार से उनके ऊपर हमला करने की कोशिश की गई जिसमें उनके कार का शीशा टूट गया था.बुधवार को पुलिस पर कार्रवाई न करने और सुरक्षा मांगने के लिए भुवन अपनी पत्नी और साथियों के साथ पुलिस बहुउद्देशीय भवन पहुंच गए। और एसएसपी को कार्यालय में न पाकर भुवन ने हंगामा शुरू कर दिया। जिस पपर LIU के एसआई मनोज ने उन्हें समझाने और शांत करने की कोशिश की, लेकिन उनका पारा और चढ़ता गया। वो अपशब्द बोलने लगे। और कहने लगे, कहां है यहां का कप्तान। यही नहीं आरोप है कि उन्होंने एसआई को भी अपशब्द कहे.