हल्द्वानी शहर में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एमबीपीजी डिग्री कॉलेज के सामने एनटीए का पुतला दहन करते हुए नीट की परीक्षा में हुई धांधली और भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने की मांग की है
HALDWANI NEWS; पिछले दिनों नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(National Testing Agency) यानी एनटीए ने नीट की परीक्षा के परिणाम जारी किया थे । नतेजे घोषित होने के बाद से ही इस परीक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं |इसी कड़ी में हल्द्वानी शहर में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एमबीपीजी डिग्री कॉलेज(MBPG Degree College) के सामने एनटीए का पुतला दहन करते हुए नीट की परीक्षा(neet exam) में हुई धांधली और भ्रष्टाचार(rigging and corruption) पर कार्रवाई करने की मांग की है | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(All India Student Council) के कार्यकर्ताओं ने नीट की परीक्षा में गड़बड़ी होने का आरोप लगाते कार वाई करने की मांग की है और कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।