हल्द्वानी रोडवेज में खुलेआम हो रही गुंडागर्दी का CCTV हो रहा VIRAL..लहू लहान हुआ कंडक्टर !

रोडवेज स्टेशन पर शनिवार रात खुलेआम अराजकता का माहौल देखा गया, जब कुछ अज्ञात लोगों ने स्टेशन पर तैनात परिचालक पर हमला कर दिया।

हल्द्वानी रोडवेज में खुलेआम हो रही गुंडागर्दी का CCTV हो रहा VIRAL..लहू लहान हुआ कंडक्टर  !
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; अराजक तत्वों की खुलेआम गुंडागर्दी(hooliganism) सामने आई है बता दे मामला रोडवेज स्टेशन(roadways station) पर शनिवार रात खुलेआम अराजकता का माहौल देखा गया, जब कुछ अज्ञात लोगों ने स्टेशन पर तैनात परिचालक पर हमला कर दिया। जिस हमले में परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत नीलकंठ अस्पताल(Neelkanth Hospital) के आईसीयू में भर्ती कराया गया। बहरहाल घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है। तो वही अब रोड़वेज स्टेशन पर ऐसी घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। आप देख सकते हैं की सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कुछ लोग बस के परिचालक से बातचीत करते हुए मारपीट पर उतारू हो जाते हैं इस दौरान एक व्यक्ति बस के कंडक्टर के ऊपर हमला कर देता है जिससे वो  जमीन पर गिरकर लहू लहान हो गया।  जिसके बाद लोग बस कंडक्टर को अस्पताल ले गए जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है तो वही घटना शनिवार रात की बताई जा रही है

JJN News Adverties
JJN News Adverties