हल्द्वानी मे मौसम का बदलता मिजाज,जिससे लोगों पर गिर रही संक्रामक रोगों की आज !!

मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से 130 बेड का मेडिसिन वार्ड पैक हो गया है। अब जरूरत पड़ने पर मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट किया जाएगा।

हल्द्वानी मे मौसम का बदलता मिजाज,जिससे लोगों पर गिर रही संक्रामक रोगों की आज !!
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; जुलाई के अंतिम सप्ताह और अगस्त में बार-बार बदल रहे मौसम और दिन-रात के तापमान के अंतर से वातावरण में संक्रामक रोग फैलने लगे हैं। बच्चों से लेकर बड़े तक को इन संक्रामक रोगों ने जकड़ लिया है। हालात यह हो गए हैं कि एसटीएच(STH) में करीब 40 फीसदी मरीज संक्रामक रोगों(infectious diseases) के पहुंच रहे हैं। जबकि सामान्य दिनों में इनकी संख्या मात्र 10 फीसदी तक रहती है। मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से 130 बेड का मेडिसिन वार्ड(medicine ward) पैक हो गया है। अब जरूरत पड़ने पर मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट किया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties