हल्द्वानी में रामपुर रोड स्थित सरगम सिनेमा के पास खुलेआम चरस बेची जा रही है। यहां पर ऑटो, ई-रिक्शा वालों की वजह से माहौल खराब होने की शिकायतें सामने आई हैं |
Haldwani News:- हल्द्वानी(Haldwani) में रामपुर रोड स्थित सरगम सिनेमा(Sargam Cinema) के पास खुलेआम चरस बेची जा रही है। यहां पर ऑटो, ई-रिक्शा वालों की वजह से माहौल खराब होने की शिकायतें सामने आई हैं | स्थानीय लोगों का कहना है कि नशे की तस्करी की वजह से लोग काफी परेशान हैं। टैंपो स्टैंड(tempo stand) की आड़ में नशे के तस्कर यहां पर चरस बेच रहे हैं। बता दें रामपुर रोड स्थित सरगम सिनेमा हॉल के पास बने ऑटो स्टैंड इन दिनों शराबियों और नशेड़ियों(drug addicts) का अड्डा बन गया है, जिससे ना केवल यातायात में परेशानी हो रही है, बल्कि युवाओं का भविष्य भी प्रभावित हो रहा है। इस समस्या को लेकर समाजसेवियों ने सख्त कदम उठाने की मांग की है और टैम्पो स्टैंड को शिफ्ट करने के लिए अधिकारियों से अनुरोध किया है। समाजसेवी अंजलि वर्मा और विशाल वर्मा ने इस संबंध में सीओ को ज्ञापन सौंपा। अंजलि वर्मा ने कहा कि इस इलाके में रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे एम्बुलेंस और अस्पताल जाने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा इस क्षेत्र में नशे का कारोबार बढ़ने से युवाओं का भविष्य भी संकट में है।