Banbhoolpura Violence: अब्दुल मलिक, साफिया व मोईद के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल, आठ फरवरी को बनभूलपुरा में हुई थी हिंसा

सरकारी जमीन को खुर्द-बुर्द करने, मृतकों के शपथपत्र बनाने व हाईकोर्ट को गुमराह करने के मामले में पुलिस ने अब्दुल मलिक, उसकी पत्नी साफिया और बेटे अब्दुल मोईद के विरुद्ध 15 पेज का आरोपपत्र दाखिल किया है

 Banbhoolpura Violence: अब्दुल मलिक, साफिया व मोईद के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल, आठ फरवरी को बनभूलपुरा में हुई थी हिंसा
JJN News Adverties

सरकारी जमीन को खुर्द-बुर्द करने, मृतकों के शपथपत्र बनाने व हाईकोर्ट (High court) को गुमराह करने के मामले में पुलिस (Police) ने बनभूलपुरा (Banbhulpura) कांड के मुख्य आरोपित अब्दुल मलिक, उसकी पत्नी साफिया मलिक और बेटे अब्दुल मोईद के विरुद्ध 15 पेज का आरोपपत्र अदालत में दाखिल कर दिया है।

पुलिस के अनुसार इस चार्जशीट में मोईद का नाम इसलिए जोड़ा गया, क्योंकि विवादित मदरसा व नमाज स्थल पर बिजली-पानी के कनेक्शन मोईद के नाम पर थे। आठ फरवरी को बनभूलपुरा में नजूल भूमि से अतिक्रमण हटाने पर बवाल हुआ था। उपद्रव में पांच लोगों की मौत हो गई थी। जिस जमीन को लेकर पूरा विवाद रहा, उस पर अब्दुल मलिक ने अपना दावा किया था। 22 फरवरी को नगर निगम(Nagar Nigam) के प्रभारी सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट (Municipal Commissioner Ganesh Bhatt) ने अब्दुल मलिक, उसकी पत्नी साफिया, अख्तरी बेगम, नबी रजा खां, गौस रजा खां, व अब्दुल लतीफ के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी कराई थी। इन सभी पर मृत व्यक्तियों के दस्तावेज लगाकर फर्जी हस्ताक्षर कर जमीन पर कब्जा करने व उसे खुर्द-बुर्द करने का आरोप था।

JJN News Adverties
JJN News Adverties