मुख्यमंत्री धामी ने आज हल्द्वानी के FTI सभागार में अधिकारियों के साथ वनाग्नि को लेकर समीक्षा बैठक की। अधिकारियों को जंगलों में लगने वाली आग को बुझाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए
CM in Haldwani:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने आज हल्द्वानी के FTI सभागार में अधिकारियों के साथ वनाग्नि(Forest fire) को लेकर समीक्षा बैठक(review meeting) की। इस दौरान अधिकारियों से तत्परता के साथ जंगलों में लगने वाली आग को बुझाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पेयजल व्यवस्था(drinking water system) के साथ ही सड़कों की स्थिति(road conditions) सुधारने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने की बात कही, वहीं मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि चार धाम यात्रा(Char Dham Yatra) शुरू हो रही है, और कल केदारनाथ धाम(Kedarnath Dham) के कपाट खुले रहे है। तो दूसरी तरफ मानस खंड यात्रा(Manas Khand Yatra) भी चल रही है , ऐसे में राज्य सरकार सभी यात्रियों की हर सुविधाओं का पूरा ध्यान रखेगी और सभी तैयारियां को पूरा कर लिया गया है।