हल्द्वानी में 38वीं राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है साथ ही इन खेलों का समापन भी हल्द्वानी में 14 फरवरी को होना है |
हल्द्वानी में 38वीं राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है साथ ही इन खेलों का समापन भी हल्द्वानी (Haldwani) में 14 फरवरी को होना है | राष्ट्रीय खेलों के समापन के दौरान होने वाले कार्यक्रमों और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) आज हल्द्वानी पहुंचेंगे, उनके इस दौरे को लेकर प्रशासन की तैयारी चल रही है |
इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ निजी सचिव मुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री 5 फरवरी को 4.20 पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून (Jolly Grant Airport Dehradun) से हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर सक्षम करीब 5.20 पर गौलापार स्टेडियम हैलीपैड, हल्द्वानी पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहाँ 38 वें राष्ट्रीय खेल 2025 के समापन समारोह की तैयारी की समीक्षा और व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। बता दें निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री धामी शाम 5:45 से 38 वें राष्ट्रीय खेल के अंतर्गत उत्तराखंड और दिल्ली के बीच होने वाले फुटबॉल के सेमीफाइनल मैच का लुत्फ़ उठाएंगे |