हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 172 करोड़ की 18 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और सांसद अजय भट्ट सहित कई विधायक मौजूद रहे।
हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने 172 करोड़ की 18 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (Cabinet Minister Satpal Maharaj), सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt) सहित कई विधायक मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जमरानी बांध परियोजना (Jamrani Dam Project) के प्रभावितों को मुआवजा राशि वितरित की, इसके अलावा सिटी फॉरेस्ट का शुभारंभ किया साथ ही कैंसर हॉस्पिटल और शहर के मिनी स्टेडियम का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया | बता दें इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आशीर्वाद से जमरानी बांध बहुप्रतीक्षित योजना को हरी झंडी मिल चुकी है और 2050 तक हल्द्वानी शहर के पेयजल और तराई भाबर की सिंचाई की संपूर्ण व्यवस्था इस बांध से होगी। साथ ही उन्होने इस बांध परियोजना में अपनी भूमि देने वाले सभी प्रभावितों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है |