हल्द्वानी पहुँचे मुख्यमंत्री ने लिया राष्ट्रीय खेलो के समापन की तैयारियों का जायजा !

38 वें राष्ट्रीय खेलों के समापन की भव्य तैयारी का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंचे जहां

हल्द्वानी पहुँचे मुख्यमंत्री ने लिया राष्ट्रीय खेलो के समापन की तैयारियों का जायजा !
JJN News Adverties

38 वें राष्ट्रीय खेलों के समापन की भव्य तैयारी का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) आज हल्द्वानी (Haldwani) के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहुंचे जहां उन्होंने जिला प्रशासन और खेल विभाग के अधिकारियों से बातचीत की और तैयारी की समीक्षा करते हुए तय समय पर सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

वही इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल ऐतिहासिक हुए हैं और सबसे अच्छी बात ये है कि राज्य के खिलाड़ियों ने अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे इसलिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और ऐतिहासिक शुरुआत की तरह ऐतिहासिक समापन करते हुए राज्य के खिलाड़ियों के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) बना रहे इसके लिए भी सरकार पूरी तरह प्रयास करेगी। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties