Christmas: हल्द्वानी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस , गिरिजघर में हुई विशेष प्राथना सभाएं

देशभर में आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है , हल्द्वानी शहर में भी क्रिसमस की धूम

Christmas: हल्द्वानी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस , गिरिजघर में हुई विशेष प्राथना सभाएं
JJN News Adverties

Christmas :देशभर में आज क्रिसमस(Christmas) का त्योहार मनाया जा रहा है। आपको बता दें हल्द्वानी(Haldwani) शहर में भी रात 12 बजे के बाद सभी चर्चों(churches) में प्रभु ईसा मसीह( Jesus Christ) के जन्मदिन की सूचना दी गई , इसके बाद केक काटकर लोगों ने मैरी क्रिसमस विश किया और जश्न मनाया । बता दें इस मौके पर चर्चों को रंग-बिरंगी रोशनी, लेजर लाइट, कैंडिल्स और फूलों से सजाया गया था । बता दें चर्च के अलावा होटल्स(Hotels) और रेस्टोरेंट(Restaurants) में भी क्रिसमस का जश्न मनाया गया साथ ही गाला डिनर, डांस, म्यूजिक, कैम्प फायर, डीजे, जैसी activities ने क्रिसमस के सेलिब्रेशन को और खास बना दिया | इस दौरान सैंटा क्लॉज(Santa Claus) ने बच्चों को गिफ्ट और चॉकलेट बांटी वहीं क्रिसमस से एक दिन पहले रविवार होने के कारण कई लोग घूमने के लिए हिल स्टेशन की तरफ निकाल गए |

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties