प्रभु यीशु के जन्मदिन क्रिसमस की धूम मची है। और हल्द्वानी में सभी चर्चों को शानदार लाइटों से सजाया गया है . बता दे ईसा मसीह के जन्म की झांकियां बनाई गई हैं
Haldwani News:- प्रभु यीशु(Lord Jesus) के जन्मदिन क्रिसमस(Christmas) की धूम मची है। और हल्द्वानी में सभी चर्चों को शानदार लाइटों से सजाया गया है . बता दे ईसा मसीह के जन्म की झांकियां बनाई गई हैं तो वही नैनीताल(Nainital) रोड स्थित चर्च को विशेष रूप से सजाया गया है , बता दे ईसाई धर्म(Christianity) के लोग क्रिसमस को प्रभु यीशु के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं , गिरजाघरों(churches) में विशेष प्रार्थना सभाएं की जाती हैं और अमन चैन के लिए दुआएं मांगी जाती हैं , जिस संबंध में चर्च के पादरी ने बताया की हिन्दू धर्म में जिस तरह से दीपावली(Diwali) मनाई जाती है ठीक उसी तरह से क्रिसमस मनाया जाता है और अमन चैन की दुआएं की जाती हैं ,