हल्द्वानी में आज जिला प्रशासन और ड्रग विभाग की टीम ने बनभूलपुरा क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की |इस दौरान मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित दवाओं को चेक किया गया।
HALDWANI NEWS; हल्द्वानी में आज जिला प्रशासन और ड्रग विभाग(District Administration and Drug Department) की टीम ने बनभूलपुरा क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की |इस दौरान मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित दवाओं को चेक किया गया। जिसमें दो मेडिकल स्टोर में मानकों के विपरीत प्रतिबंधित दवाइयां का स्टॉक पाया गया जिस पर टीम ने कार्रवाई की । इसके अलावा बनभूलपुरा(Banbhulpura) लाइन नंबर 17 में ताज मस्जिद के पास एक घर में प्रशासन की टीम को प्रतिबंधित पॉलीथिन का जखीरा मिला है , यहाँ से 10 कुंतल से अधिक पॉलिथीन बरामद की गई है जिसे प्रशासन ने जप्त कर लिया है | इस संबंध में जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई(City Magistrate AP Vajpayee) ने बताया कि जिला प्रशासन ने बनभूलपुरा में छापेमारी की इस दौरान यहाँ एक संदिग्ध घर में चेकिंग की गई तो वहाँ से बड़ी मात्रा में प्लास्टिक का जखीरा मिला जिसे प्रशासन ने जप्त कर लिया है