सिटी मजिस्ट्रेट ने पकड़ा मिलावटी घी , मिलावटखोर ने कबूला पूरा सच

हल्द्वानी शहर में मिलावटखोरी को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई की गई है मंगल पड़ाव क्षेत्र में एक डेयरी से सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने छापेमारी करते हुए मिलावटी घी पकड़ा है

सिटी मजिस्ट्रेट ने पकड़ा मिलावटी घी , मिलावटखोर ने कबूला पूरा सच
JJN News Adverties

हल्द्वानी(Haldwani) शहर में मिलावटखोरी(Adulteration) को लेकर आज प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है मंगल पड़ाव(Mangal parao) क्षेत्र में एक निजी डेयरी(Dairy) के अंदर मिलावटी घी पकड़ा गया है |  सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह(City Magistrate Richa Singh) ने छापेमारी करते हुए मिलावटी घी पकड़ा है, मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग (Food Safety Department) की टीम भी मौजूद रही जिसके द्वारा नकली घी के सैंपल भी लिए गए हैं |

दुकानदार ने भी नकली घी बेचे जाने की बात कबूली है ऐसे में डेयरी को नियम के अनुसार सील किया जा रहा है | सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया उनको नकली घी बेचे जाने की शिकायत मिली थी जिस पर उन्होंने आज टीम के साथ कार्रवाई की है | वहीं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा सैंपल की रिपोर्ट अगर फेल होती है तो इनके ऊपर ₹3 लाख का जुर्माना और जेल की सजा का भी प्रावधान है , फिलहाल टीम 14 दिन बाद आने वाली रिपोर्ट का इंतजार करेगी |

JJN News Adverties
JJN News Adverties