हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट की ताबड़तोड़ छापेमारी , दो क्लीनिक को किया सील

हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निर्देशों के बाद अधिकारियों की तरफ से छापेमारी शुरू हो गई है | आपको बता दें बीते दिन सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने एक नकली पेंट बनाने वाली फैक्ट्री में ..

हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट की ताबड़तोड़ छापेमारी , दो क्लीनिक को किया सील
JJN News Adverties

हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर(Kumaon Commissioner)दीपक रावत(Deepak Rawat)के निर्देशों के बाद अधिकारियों की तरफ से छापेमारी शुरू हो गई है | आपको बता दें बीते दिन सिटी मजिस्ट्रेट(city ​​magistrate)ऋचा सिंह(Richa Singh)ने एक नकली पेंट(fake paint)बनाने वाली फैक्ट्री(factory)में छापेमारी(raid)की थी , इसी कड़ी को जारी रखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने आज भी अवैध कामों(illegal activities)में पर कार्रवाई की |

 

बता दें बनभूलपुरा(Banbhulpura)के लाइन नंबर 17 और इंदिरा नगर(Indiraa Nagr)क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे दो क्लिनिक(clinic)को सिटी मजिस्ट्रेट ने सील कराया(got sealed), इस दौरान वो मौके पर स्वास्थ्य विभाग(health Department)की टीम के साथ पहुंची जहां पर उन्होंने क्लीनिक पर दस्तावेज चेक किए लेकिन मौके पर क्लीनिक चला रहे संचालक के पास पक्के दस्तावेज(Document)नहीं मिले | जिसके बाद उन्होंने तुरंत दोनों क्लिनिक को सील कर दिया | 

वही कारवाई के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनको इस बारे में शिकायत मिली थी की बनभूलपुरा और इंदिरा नगर क्षेत्र में अवैध तरीके से क्लिनिक चल रहे हैं जिसमें लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़(playing with health)किया जा रहा है ,ऐसे में आज दोनों क्लीनिक पर छापेमारी की गई और नियमानुसार कार्रवाई(action as per rules)करते हुए दोनों क्लिनिक को सील कर दिया गया है | साथ ही उन्होंने फर्जी क्लीनिक या मेडिकल स्टोर(medical store)चलाने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही |

JJN News Adverties
JJN News Adverties