CM Dhami: सीएम धामी हुए नाराज, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से पूछ डाला सवाल !

काशीपुर-मुरादाबाद सड़क के बारे में सीएम के पूछते ही अधिकारियों ने एक दूसरे का जैसे ही नाम लिया। सीएम नाराज हो गए और उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर से पूछा...ये क्या हो रहा दीपक।

CM Dhami: सीएम धामी हुए नाराज, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से पूछ डाला सवाल !
JJN News Adverties

Nainital: सीएम द्वारा ली गयी बैठक में कल पुष्कर सिंह धामी अपने सख्त रूप में नजर आये , वहीँ उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत(Kumaon Commissioner Deepak Rawat) से ही सीधा सवाल पूछ डाला। 
 दरअसल काशीपुर-मुरादाबाद सड़क(Kashipur-Moradabad road) के बारे में सीएम के पूछते ही अधिकारियों ने एक दूसरे का जैसे ही नाम लिया,सीएम नाराज हो गए और उन्होंने कुमाऊं कमिश्नर से पूछा...ये क्या हो रहा दीपक। कोई एनएच पर जिम्मेदारी डाल रहा है तो काई स्टेट की कार्यदायी संस्था पर ठीकरा फोड़ रहा है। 
ये नहीं चलेगा...सभी एक साथ बैठे हो तय कर लो कि क्या करना है। अब अखबार में अगर सड़क के बारे में खबर आई तो ये सही नहीं होगा। सीएम के तेवर देख अधिकारी सकते में आए गए। नैनीताल में सोमवार को सीएम की बैठक का ये वीडियो जमकर वायरल हुआ। सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी(CM Pushkar Singh Dhami) ने पूछा कि काशीपुर-मुरादाबाद की सड़क किसके पास है। इसके गड्ढे क्यों नहीं भरे जा रहे हैं। लोगों को कितनी परेशानी हो रही है। अखबारों में रोज छप रहा है। सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस पर लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के अधिकारियों ने ये सड़क एनएच की बता दी।एनएच के अधिकारियों ने कहा कि ये सड़क उनकी नहीं है। ये एनएचएआई की है। एक अधिकारी ने कहा कि ये सड़क उत्तर प्रदेश लोनिवि की है। एक अधिकारी ने कहा कि काशीपुर-मुरादाबाद की सड़क के लिए एनएचएआई ने नया अलाइमेंट बना दिया है। अब वह सड़क के गड्ढे नहीं भर रहा है।अधिकरियों के तर्क सुनकर सीएम को गुस्सा आ गया। उन्होंने कहा कि हमारे सामने ही कोई कह रहा है एनएच में है, कोई कह रहा एनएचएआई में है। कोई कह रहा है स्टेट में है। कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि सर ये यूपी में ही होगा। 

जिस पर सीएम धामी बोले यूपी-उत्तराखंड(uttar pradesh-uttarakhand) दोनों एक ही एनएच हैं। बिजनौर(bijnor) से नजीबाबाद(najibabad), हरिद्वार(haridwar) वाला एरिया हमारी तरफ है। इसका फॉलोअप करिए, नोट करिए। यह सब ठीक हो जाना चाहिए। आप देख लीजिए नहीं तो यह सब ठीक बात नहीं है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties