हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी, करोड़ों की सौगात हजारों की संख्या में पहुंची महिलाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे...

हल्द्वानी पहुंचे सीएम धामी, करोड़ों की सौगात   हजारों की संख्या में पहुंची महिलाएं
JJN News Adverties

BREAKING NEWS; लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) नजदीक है ऐसे में उत्तराखंड सरकार विभिन्न योजनाओं के लोकार्पणों से माध्यम से जनता को सौगात दे रही है। जिसके चलते आज  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) हल्द्वानी पहुंचे । जहां उन्होंने नैनीताल जिले को  778 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी ।  हल्द्वानी(Haldwani) के काठगोदाम स्थित रोडवेज वर्कशॉप काठगोदाम(Kathgodam) में बस टर्मिनल(bus terminal) का शिलान्यास, गौलापार(Goulapar) में ड्राइविंग स्कूल नैना देवी मंदिर सौन्दर्यकरण सहित नलकूप निर्माण, सड़कों के सौन्दर्यकरण समेत हल्द्वानी और लालकुआं(LALKUAN) की दो बड़ी सीवरेज योजनाएं की सौगात दी गई है। 

 केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट(MP Ajay Bhatt) भी कार्यक्रम में मौजूद रहे । ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  जनसभा को भी संबोधित किया जहां केंद्र और राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड लगातार प्रगति के पद पर है । तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से अपार प्रेम है , और समय-समय पर प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड को योजनाओं के माध्यम से सौगात देते रहते हैं।तो वहीँ इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है । वहीं बनभूलपूरा हिंसा(banbhoolpura violence) में जो पत्रकार घायल हुए है , और जिनके वाहन क्षतिग्रस्त हुए है , जिसके चलते सीएम धामी ने सूचना विभाग को 10 लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की है ।  

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties