मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने कुमाऊं भ्रमण के दौरान आज हल्द्वानी पहुंचे | उन्होने हल्द्वानी में तमाम जगहों पर जाकर बारिश के कारण प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया |
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) अपने कुमाऊं (Kumaon) भ्रमण के दौरान आज हल्द्वानी पहुंचे | उन्होने हल्द्वानी में तमाम जगहों पर जाकर बारिश के कारण प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया | इसी दौरान सीएम धामी हल्द्वानी के गौलापार में बने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (International Stadium) भी पहुंचे जहाँ उन्होने गौला नदी के तेज बहाव के कारण स्टेडियम के पास हुए भूमिकटान का जायजा लिया और अधिकारीयों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए |
गौला नदी (Gaula River) के उफान पर आने से गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम खतरे की जद में है। नदी किनारे 400 मीटर हिस्से में भू-धंसाव हो रहा है। बीती रात गौला के कटाव से स्टेडियम के पिछले हिस्से में बनी 100 मीटर सड़क नदी में समा गई। भू-धंसाव वाली जगह से स्टेडियम की दूरी मात्र 20 मीटर रह गई है। नदी का कटाव इसी तरह बढ़ता रहा तो क्रिकेट स्टेडियम भी इसकी चपेट में आ सकता है। इसी साल स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल होने हैं। यहां फुटबॉल, मॉडर्न पेंटाथलॉन, एक्वेटिक्स (स्विमिंग, डायविंग, वाटरपोलो) आदि प्रतियोगिताएं होनी है।