आज हल्द्वानी आएंगे सीएम धामी,देखिए क्या रहेगा पूरा कार्यक्रम !

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज  हल्द्वानी के भम्रण पर आ रहे है।

आज हल्द्वानी आएंगे सीएम धामी,देखिए क्या  रहेगा पूरा कार्यक्रम !
JJN News Adverties

CM Dhami haldwani visit; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) आज  हल्द्वानी के भम्रण पर आ रहे है। इस दौरान जानकारी देते हुए वरिष्ठ निजी सचिव  भूपेन्द्र सिंह बसेड़ा(Senior Private Secretary Bhupendra Singh Basera) ने बताया कि सीएम आज  1 बजकर 20 मिनट पर काशीपुर से प्रस्थान कर   एफ0टी0आई0 हैलीपैड हल्द्वानी पहुंचेंगे , वहीं उन्होंने बताया कि  नैनीताल में वनाग्नि, विद्युत आपूर्ति और मोटर मार्गो की  स्थिति की समीक्षा और स्थलीय निरीक्षण(Review and on-site inspection) करेंगे। इसके बाद 3.30 पर  एफ0टी0आई0 हैलीपैड से देहरादून को लिए प्रस्थान करेंगे

JJN News Adverties
JJN News Adverties