वाणिज्यिक न्यायालय कुमाऊं डिवीजन का हल्द्वानी में उद्घाटन

राज्य के  सभी लोगों के लिए एक अच्छी खबर है , वाणिज्यिक न्यायालय कुमाऊं DIVISION हल्द्वानी का उद्घाटन भटट COMPLEX रामपुर रोड हल्द्वानी में मुख्य आतिथियों के द्वारा  किया गया मुख्य आतिथि के तौर पर.

वाणिज्यिक न्यायालय कुमाऊं डिवीजन का हल्द्वानी में उद्घाटन
JJN News Adverties

राज्य के  सभी लोगों के लिए एक अच्छी खबर है , वाणिज्यिक न्यायालय(Commercial Court) कुमाऊं DIVISION हल्द्वानी का उद्घाटन भटट COMPLEX रामपुर रोड हल्द्वानी में मुख्य आतिथियों के द्वारा  किया गया मुख्य आतिथि के तौर पर  माननीय कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश(Acting Chief Justice) न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी(Justice Manoj Kumar Tiwari), न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल  मौजूद रहे । आपको बता दे उनके द्वारा  दीप प्रज्वलित कर  वाणिज्यिक न्यायालय कुमाऊं DIVISION हल्द्वानी का उद्घाटन किया गया। आपको बता दे उद्घाटन में पहुंचे न्यायमूर्ति तिवारी, पुरोहित व थपलियाल जी  का बार एसोसिएशन(bar Association) और अधिवक्ताओं द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि वाणिज्य कोर्ट कुमाऊं डिविजन(Kumaon Division) में बन जाने से कुमाऊं की जनता और अधिवक्ताओं(Advocates) को इसका निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा, इससे पूर्व कुमाऊं की जनता व अधिवक्ताओं को अपने बहुत से वाणिज्य संबंधी कार्यों के लिए देहरादून(Dehradun) जाना पड़ता था। लेकिन अब से उनको वाणिज्य कोर्ट कुमाऊं डिविजन हल्द्वानी में ही वह सभी सुविधाएं मिलेंगी। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties