हल्द्वानी में कमिश्नर दीपक रावत ने किया प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण,दिए ये खास निर्देश !!

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पिछले दिनों हल्द्वानी शहर में मूसलाधार बरसात के बाद हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया

हल्द्वानी में कमिश्नर दीपक रावत ने किया प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण,दिए ये खास निर्देश !!
JJN News Adverties

Kumaon Commissioner Deepak Rawat did on-site inspection; कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत(Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने पिछले दिनों हल्द्वानी शहर में मूसलाधार बरसात के बाद हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया। कमिश्नर दीपक रावत ने सबसे पहले तिकोनिया स्थित सिंचाई विभाग की नहर का निर्माण कार्य का निरीक्षण किया,।इसके बाद कलसिया पुल और देवखड़ी नाले सहित चौफुला, प्रेमपुर लोसज्ञानी, और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण(ground inspection) कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि नल और नेहरू के पास हुए अतिक्रमण(Encroachment) को चिन्हित किया जाए साथ ही सफाई अभियान में तेजी लाते हुए अधिकारियों को राहत बचाव कार्यों को तत्काल करने के निर्देश दिए।

JJN News Adverties
JJN News Adverties