जमरानी बांध डूब क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के सामने आपत्तियां दर्ज की।उनकी भूमि ए श्रेणी में आती है। उसे बी व सी श्रेणी में दर्शाया गया है।
जमरानी बांध डूब क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने कुमाऊं कमिश्नर(Kumaon Commissioner) दीपक रावत(Deepak Rawat) के सामने आपत्तियां दर्ज की।उनकी भूमि ए श्रेणी में आती है। उसे बी व सी श्रेणी में दर्शाया गया है। आयुक्त ने जमरानी बांध क्षेत्र(Jamrani Dam area) के लोगोें की प्रत्येक व्यक्ति की समस्या सुनी और कहा कि अपर जिलाधिकारी तथा जमरानी बांध परियोजना(Jamrani Dam Project) के अधिकारियों के सम्मुख वार्ता कर प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।
आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में शनिवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई जनमानस की समस्याआंे एवं शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया। जनसुनवाई में भूमि विवाद(land dispute), विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण, घरेलु समस्याओं के साथ ही अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद की आई। भूमि विवाद के मामलों में आयुक्त द्वारा क्रेता एवं विक्रेता दोनो पक्षों को बुलाकर समस्याओं का मौके पर समाधान किया।
जनसुनवाई में आनसिंह रामडी निवासी कविता ने कहा कि उनके भवन में विद्युत विभाग(electricity department) द्वारा भवन में घरेलु मीटर लगाया गया है लेकिन मीटर की रिडिंग 6 माह से नही की गई तथा बिल बिना रिंडिग के दिया जा रहा है जो खपत से अधिक है। आयुक्त ने जनसुनवाई में अधिशासी अभियंता यूपीसीएल(UPCL) को तलब कर मौके पर समस्या का समाधान किया किया जिस पर फरियादी ने आयुक्त का धन्यवाद किया।
विगत जनसुनवाई में रामसिंह(Ramsingh) द्वारा बताया गया कि मोतियापाथर(motiyaapaathr) में लोनिवि सडक मंे ठेकेदार जगदीश सिंह सिंगवाल(Jagdish Singh Singwal) के अधीन कार्य किया लेकिन 3 माह 15 दिन की मजदूरी का भुगतान नही किया गया। आयुक्त शनिवार को दोनो पक्षों को तलब कर ठेकेदार जगदीश सिंह से 3 माह 15 दिन का भुगतान रामसिंह को मौके पर दिलाया। जिस पर फरियादी ने आयुक्त का धन्यवाद किया।