हल्द्वानी में कमिश्नर दीपक रावत ने ली प्राधिकरण की बैठक अधिकारियों को दिए ये कड़े निर्देश

सर्किट हाउस काठगोदाम में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक करते हुए अधिकारी को अहम दिशा निर्देश दिए। जहां कमिश्नर दीपक रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए

हल्द्वानी में कमिश्नर दीपक रावत ने ली प्राधिकरण  की बैठक अधिकारियों को दिए ये कड़े निर्देश
JJN News Adverties

सर्किट हाउस काठगोदाम(Circuit House Kathgodam)में कुमाऊं कमिश्नर(Kumaon Commissioner)दीपक रावत(Deepak Rawat)ने आज नैनीताल(nainital)जिला विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक करते हुए अधिकारी को अहम दिशा निर्देश दिए। जहां कमिश्नर दीपक रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया, आज नैनीताल और भीमताल(bhimtal)क्षेत्र में निर्माण से जुड़े कुछ मामले सामने आए हैं। जो की बोर्ड बैठक में रखे जाते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ पुनर्निर्माण(reconstruction)के मामले भी बोर्ड बैठक(board meeting)में आए हैं, जिनको अनुमति दी गई है, लेकिन प्राधिकरण ने उनको पुनर्निर्माण की अनुमति शर्तों के साथ दी है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि आवासीय मानचित्र(residential map)को पास कर व्यवसायिक कार्य(professional work)नहीं किए जाएं। वही प्राधिकरण द्वारा नैनीताल शहर में बनाए गए सार्वजनिक शौचालय(public toilet)को नगर पालिका(Municipality)को दिए जाने का निर्णय लिया गया है। क्योंकि प्राधिकरण का कार्य सार्वजनिक शौचालय बनाने का था, लेकिन उसे चलाने का काम नगर पालिका द्वारा किया जाना है। वही धार्मिक पर्यटन(religious tourism)वाले क्षेत्रों में भी सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने को लेकर उनके द्वारा सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। क्योंकि मानस माला मंदिर मिशन(Manas Mala Mandir Mission)के तहत सभी मंदिरों के आसपास सार्वजनिक शौचालय बेहद जरूरी है, जिससे दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं(devotees) को सहूलियत मिल सके।

JJN News Adverties
JJN News Adverties