चुनावों में पांच वादों के साथ उतरेगी कांग्रेस , जानिए क्या है ये वादें ...

Congress has geared up to contest elections against BJP. While addressing a press conference today, Congress District President Rahul Chhimwal said that the party's National President Mallikarjun..

चुनावों में पांच वादों के साथ उतरेगी कांग्रेस , जानिए क्या है ये वादें ...
JJN News Adverties

कांग्रेस(Congress)ने भाजपा(B J P)के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने के लिए कमर कस ली है। आज पत्रकार वार्ता(Press talk)करते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल(District President Rahul Chhimwal)ने बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार को करारी शिकस्त देने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष(National President)मल्लिकार्जुन खड़गे(Mallikarjun Kharge)और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Former President Rahul Gandhi)ने पांच बिंदु तैयार किए हैं | ये प्रदेश के युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए तय किए गए हैं जिनमें सबसे पहली प्राथमिकता तीस लाख नौकरियां(three million jobs)देना होगी। दूसरा अप्रेंटिस का अधिकार, तीसरा पेपर लीक के खिलाफ पूरे देश में कानून(Law against paper leak in entire country)बनेगा, चौथा छोटे-मोटे रोजमर्रा के काम करने वाले लोगों के लिए कानून बनाया जाएगा, जिससे उन्हें सम्मान मिल सके और पांचवा देश में 5,000 करोड़ रुपए का बजट तय किया जाएगा जो जिला लेवल पर होगा, जिससे मदद लेकर कोई भी गरीब आदमी अपना स्टार्टअप(Startup)शुरू कर सकेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties