Latest Haldwani News: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग और युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में धरना प्रदर्शन किया

Latest Haldwani News:  कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग और युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गोविंद बल्लभ पंत पार्क में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर धरना दिया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और इस दौरान भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग के साथ ही लाठीचार्ज करने वाले दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। 

वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने में फेल साबित रही है और जब पारदर्शिता से नौकरी मांगने के लिए युवा शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह कर रहे थे तो उनके ऊपर लाठीचार्ज कर उन्हें जेल में डाल दिया गया। सरकार के इस व्यवहार की वजह से आज युवाओं का सरकार से भरोसा उठ गया है। वहीं हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि  सरकार द्वार करवाई जा रही भर्ती परीक्षा पर युवाओं को विश्वास नहीं रह गया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties