कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वोट देने जा रहे कांग्रेस के 6–7 जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण करने की कोशिश की गई। पूर्व विधायक संजीव आर्य और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के साथ मारपीट की गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष (District Panchayat President) पद के चुनाव से ठीक पहले नैनीताल में सियासी तनाव चरम पर पहुंच गया है। कांग्रेस (Congress) ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वोट देने जा रहे कांग्रेस के 6–7 जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण करने की कोशिश की गई। कांग्रेस का कहना है कि इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) के साथ धक्का-मुक्की बतमीजी हुई, जबकि पूर्व विधायक संजीव आर्य और हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश (Haldwani MLA Sumit Hridayesh) के साथ मारपीट की गई।
आरोप है कि ये हमला सिविल ड्रेस में आए लोगों ने किया और मौके पर मौजूद पुलिस मूकदर्शक बनी रही। पूरा घटनाक्रम यशपाल आर्य के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारित हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी (congress candidate) पुष्पा नेगी ने दावा किया कि झड़प में उनके पति पर भी हमला हुआ और कई कांग्रेस सदस्यों के कपड़े फाड़ दिए गए। कांग्रेस नेताओं (congress leaders) का आरोप है कि भाजपा किसी भी तरह से चुनाव को प्रभावित करना चाहती है।