हल्द्वानी में कल उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का आठवा दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा इस दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के अलावा दूसरे नेता भी शिरकत करेंगे
हल्द्वानी(Haldwani) में कल यानी बुधवार को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय(Uttarakhand Open University) का आठवा दीक्षांत समारोह(convocation) आयोजित किया जायेगा। बता दे, इस दीक्षांत समारोह में कल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami), राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह(Governor retired Lieutenant Gurmeet Singh) और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट(Union Minister of State Ajay Bhatt) के साथ ही शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत(Education Minister Dhan Singh Rawat) भी शिरकत करेंगे |
इस बारे में बात करते हुए मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति OPS नेगी (Vice Chancellor OPS Negi) ने बताया कि विश्वविद्यालय के 15,417 छात्रों को डिग्री दी जाएगी, जिसमें पांच छात्रों को PHD की उपाधि और दो छात्रों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा और 16 छात्रों को स्नातकोत्तर स्वर्ण पदक भी दिए जाएंगे साथ ही पांच छात्रों को स्नातक स्वर्ण पदक दिए दिए जाएंगे इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में डेस्टिनेशन एजुकेशन को लेकर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय सेवाएं प्रदान कर रहा है, जिसे लगातार आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।