Corona Update: कोरोना के बढ़ते आंकड़े फिर फैला रहे है डर, उत्तराखंड में भी बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का दर

Uttarakhand Corona News: उत्तराखंड(uttarakhand) में कोरोना(corona) ने एक बार फिर से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।

Corona Update: कोरोना के बढ़ते आंकड़े फिर फैला रहे है डर, उत्तराखंड में भी बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का दर
JJN News Adverties

Uttarakhand Corona News: उत्तराखंड(uttarakhand) में कोरोना(corona) ने एक बार फिर से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। दिन प्रतिदिन कोरोना के मामलो(corona cases) में इजाफा होता दिखाई दे रहा है। आपको बता दे कि देहरादून(dehradun) में सबसे ज्यादा केस बढ़ते हुए नज़र आ रहे है। तो वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी(mussoorie) में भी एक साथ 10 नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है।  
इतना ही नहीं बुधवार को दो कोरोना के मरीजों की मौत भी हो गयी। तो वही मसूरी में भी लंबे समय के बाद कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़े हैं। जिसके बाद  स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की कवायद शुरू कर दी है। वहीं,सभी कोरोना मरीजों को होम आइसोलेट(isolate) भी कर दिया गया है। प्रशासन ने क्षेत्र के सभी लोगो से सावधानी बरतने की अपील भी की  है।

आपको बता दे की स्वास्थ्य विभाग(health department) के मुताबिक बुधवार को 1586 (एक हज़ार पाँच सौ छियासी)  सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में  113 मरीज़ सामने आए है। , हरिद्वार में 16, नैनीताल में 40, अल्मोड़ा, में आठ, चमोली में एक, पौड़ी और उत्तरकाशी में तीन-तीन और  ऊधमिसंह नगर में पांच कोरोना के मरीज मिले हैं। तो हमारी भी आप सबही से ये अपील है की आप सब भी सावधानी भरते और बढ़ रहे कोरोना से सेफ रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties