हल्द्वानी में बढ़ा गाड़ियों के VIP नंबर खरीदने का क्रेज, 0002 नंबर के लिए लगी 8.61 लाख की बोली

वाहन की नंबर प्लेट यूनिक और VIP दिखाने के लिए हल्द्वानी के कार मालिक लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं

हल्द्वानी में बढ़ा गाड़ियों के VIP नंबर खरीदने का क्रेज, 0002 नंबर के लिए लगी 8.61 लाख की बोली
JJN News Adverties

वाहन की नंबर प्लेट यूनिक और VIP दिखाने के लिए हल्द्वानी के कार मालिक लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं | परिवहन विभाग हल्द्वानी (Transport Department Haldwani) द्वारा वाहनों के नए नंबर के सीरीज खोले गए हैं ,इस महीने 10 नवंबर को लगाई गई बोली में फैंसी नंबर लेने के लिए वाहन मालिकों ने जमकर पैसे खर्च किए हैं | एक वाहन मालिक ने अपने मन पसंदीदा UK04AP0002 नंबर के लिए 8 लाख 61 हज़ार की बोली लगाई ,अन्य वाहन मालिकों ने पसंदीदा नंबर लेने के लिए दिल खोलकर बोली लगाई | UK04AP0001 के लिए 4 लाख 86 हज़ार  जबकि UK04AP0005 के लिए 1 लाख की बोली लगी है |

ये नंबर आम नंबरों की तरह आसानी से नहीं मिलते बल्कि इनके लिए बोली लगती है | सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को ये नंबर मिलते हैं. उत्तराखंड परिवहन विभाग ने भी कुछ ऐसे नंबरों का ऑक्शन किया | कई लोग अपने गाड़ी और मोबाइल नंबर के लिए फैंसी नंबर के लिए पैसे खर्च करने की परवाह नहीं करते | कई बार देखा गया है कि फैंसी और वीआईपी नंबर (VIP Number) की कीमत गाड़ी की कीमत से भी अधिक होती है | वहीं इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी (Divisional Transport Officer Sandeep Saini) ने बताया कि नए नंबर की सीरीज शुरू हो गई है.जिसके तहत लोगों ने फैंसी नंबरों के लिए ऑनलाइन बोलियां लगाई थीं | 


 

JJN News Adverties
JJN News Adverties