तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज अंतर्गत बिंदुखता घोड़ा नाला के पास किसान के खेत में एक मगरमच्छ आ जाने से हड़कंप मच गया. मगरमच्छ की सूचना पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हो गए ।
LALKUAN NEWS; लगातार हो रही बरसात के चलते नदी नाले उफान पर है. ऐसे में तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज अंतर्गत बिंदुखता घोड़ा नाला के पास किसान के खेत में एक मगरमच्छ आ जाने से हड़कंप मच गया. मगरमच्छ की सूचना पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठे हो गए । जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी । सूचना मिलते ही वन विभाग के टीम मौके पर पहुंची । और मगरमच्छ को रेस्क्यू कर नदी में छोड़ने की कारवाई की गई . तो वही मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह किसान घर के पास खेत में काम कर रहा था जहां मगरमच्छ को देख उसके होश उड़ गया. जिस संबंध में वन क्षेत्रा अधिकारी गौला रेंज चंदन सिंह अधिकारी(Forest Range Officer Gaula Range Chandan Singh Officer) ने बताया की वन विभाग की टीम में मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को रेस्क्यू कर नदी में छोड़ा है उन्होंने बताया कि संभवत मगरमच्छ सेंचुरी पेपर मिल से निकलने वाले गंदे नाले के सहारे खेत तक पहुंचा होगा. उन्होंने बताया कि नाले में कई मगरमच्छ है.वही ग्रामीणों का कहना है कि सेंचुरी पेपर मिल से निकलने वाले गंदे नाले में मगरमच्छ होने के चलते हैं लोगों में डर बना रहता है कई बार मगरमच्छ(Crocodile) नाले से निकलकर लोगों के खेत तक पहुंचते हैं पूर्व में भी कई मगरमच्छ लोगों के खेतों तक पहुंच चुके हैं. और बरसात के चलते नाले में अधिक पानी होने के चलते मगरमच्छ से खतरा बना हुआ है. तो वही वन विभाग की टीम ने भी लोगों को चेतावनी दी है कि बरसात के चलते लोग नाले के पास नहीं जाएं. बताया जा रहा है की नाले में रहने वाले मगरमच्छ कई बार कुत्तों को भी अपना शिकार बन चुके हैं ऐसे में लोगों को खतरा बना हुआ है.