It has been 6 days since the curfew was imposed after the riots in Banbhulpura, Haldwani. So far six people have died in this riot
हल्द्वानी(Haldwani) के बनभूलपुरा(Banbhulpura) में दंगे के बाद कर्फ्यू (Curfew) को 6 दिन का समय हो गया है | अब तक इस उपद्रव(Upadrav) में छह लोगों की मौत हो चुकी है | वहीं प्रशासन(Administration) ने कर्फ्यू क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं सुचारू कर दी हैं , उधर पुलिस लगातार इस घटना में पत्थर बाजी और आगजनी करने वाले उपद्रवी को चिन्हित कर गिरफ्तारी कर रही है। इस दौरान SSP प्रहलाद नारायण मीणा(SSP Prahlad Narayan Meena) ने बताया की पीस कमेटी (Peace Committee) की बैठक ली गई है दूसरी तरफ हालात सामान्य होने तक आवश्यक सेवाएं सुचारू रूप से दी जा रही हैं और पुलिस दंगाइयों को पकड़ने का काम कर रही है और अब्दुल मलिक(Abdul Malik) जो की इस घटना का मास्टरमाइंड है उसे भी पुलिस जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।