मामला हल्द्वानी (Haldwani) से सामने आया है जहां साइबर ठगों ने खुद को क्राइम ब्रांच (Crime branch) का अधिकारी बताकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को डरा-धमका कर 1 लाख रुपये ठग लिए |
साइबर अपराधी (Cyber criminal) ठगी के नए-नए तरीके निकालते रहते हैं | इसी कड़ी में ताजा मामला हल्द्वानी (Haldwani) से सामने आया है जहां साइबर ठगों ने खुद को क्राइम ब्रांच (Crime branch) का अधिकारी बताकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को डरा-धमका कर 1 लाख रुपये ठग लिए |
मुखानी थानाक्षेत्र (Mukhani police station area) लामाचौड़ के रहने वाले निखिलेश पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं | पुलिस को दिए शिकायती पत्र में उन्होंने बताया की 1 अप्रैल को उनके पास अनजान नंबर से फोन आया | फोन करने वाले ने खुद को मुंबई साईबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और कहा कि ताईवान जा रहे एक कोरियर में उनके नाम का आधार कार्ड लगा है पूछताछ के बहाने ठग ने उन्हे मुंबई बुलाया | उनके असहमति जताने पर ठग ने कहा कि अगर आपको मुंबई आने से बचाना है तो हमारे कहने के अनुसार चलो | निखिल से उनके बैंक खातों की जानकारी मांगी , फिर अरेस्ट वारंट की धमकी देकर एक लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए रकम मिलने के बाद जालसाजों ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को वीडियो कॉल पर ही हाथ बांधकर बैठने को बोला और मोबाइल आदि इस्तेमाल न करने की चेतावनी दी |
यही नहीं इस मामले को किसी से नहीं बताने को कहा | बात दें कमरे में डरे-सहमे निखिलेश को देखकर परिजनों ने उनसे इस बारे में पूछा तो पूरा मामला सामने आया | जिसके बाद परिवार वालों को ठगी का एहसास हुआ और मुखानी थाने पहुँचकर मामला दर्ज कराया गया |