हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया , पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
Haldwani :हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बता दे पुलिस ने फिलहाल शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचनामा(Panchnama) भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक(deceased) अल्मोड़ा जिले(Almora district) का रहना वाला बताया जा रहा हैं।
वही चौकी प्रभारी आरटीओ संजीत राठौर(Outpost in-charge RTO Sanjeet Rathore) ने बताया कि गैस गोदाम रोड(Gas Godown Road) हल्द्वानी में शव मिलने की सूचना मिली और मौके पर पहुँची पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति का शव पुलिया के नीचे पानी में पड़ा है। साथ ही उन्होंने बताया कि मृतक की मृत्यु के कारणों का फिलहाल पता नही चल पाया है वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट(post mortem report)आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा।