हल्द्वानी मे यहाँ संदिग्ध परिस्थितियों मे मिला शव,चार दिन पहले आया था जेल से घर

इस वक्त की हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है | मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की आरटीओ रोड के पास संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है

हल्द्वानी मे यहाँ संदिग्ध परिस्थितियों मे मिला शव,चार दिन पहले आया था जेल से घर
JJN News Adverties

इस वक्त की हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है | मुखानी(Mukhani) थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की आरटीओ रोड (RTO Road) के पास संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है | जिसके संबंध मे सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम(Post mortem) के लिए भेज दिया है | बताया जा रहा कि मृतक चार दिन पहले ही जेल से छुटकर आया था और सोमवार देर शाम उसकी लाश मिली है |

पुलिस की जांच में युवक के शरीर पर किसी भी तरह से चोट का निशान नहीं पाए गए है|  इस संबंध मे मुखानी थाना प्रभारी पंकज जोशी(Mukhani police station in-charge Pankaj Joshi) ने बताया की मृतक युवक का नाम शानू कार्की है जो की मुखानी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गढ़वाल का रहने वाला है| बताया जा रहा है कि मृतक युवक स्मैक का नशा करता था और पूर्व में स्मैक की तस्करी के मामले में जेल भी जा चुका है | यही नहीं मृतक युवक चार दिन पहले जेल से छूट कर आया था | बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा

JJN News Adverties
JJN News Adverties