हल्द्वानी में यहाँ नहर से बरामद हुआ नवजात का शव ,इलाके में हड़कंप..जाँच में जुटी पुलिस 

लालकुआं कोतवाली के हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सिंचाई नहर में एक नवजात के शव पड़े होने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया |

हल्द्वानी में यहाँ नहर से बरामद हुआ नवजात का शव ,इलाके में हड़कंप..जाँच में जुटी पुलिस 
JJN News Adverties

लालकुआं कोतवाली (Lalkuan police station) के हल्दूचौड़ पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सिंचाई नहर में एक नवजात के शव पड़े होने की सूचना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया | वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस(Police) ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmartem) के लिए भिजवा दिया |

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह मोटाहल्दू स्थित गांव में खेतों में सिंचाई करते समय नहर में लोगों ने एक नवजात की लाश देखी | इसकी सूचना लोगों ने निवर्तमान ग्राम प्रधान सीमा पाठक को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने जांच पड़ताल की तो नवजात का शव सिंचाई नहर में पड़ा हुआ था | बता दें जांच ये पता चला कि नवजात बच्चा पूर्ण रूप से विकसित है और उसको कपड़े में लपेटकर फेंका गया था | प्रथम दृष्टि प्रतीत होता है की संभवत नवजात की लाश नहर में बहकर यहाँ पहुंची है | 

JJN News Adverties
JJN News Adverties