हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में रविवार रात भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के पति मुकेश बेलवाल और उनके समर्थकों पर जानलेवा हमला हुआ
हल्द्वानी के गौलापार (Goulapar) क्षेत्र में रविवार रात भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के पति मुकेश बेलवाल और उनके समर्थकों पर जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिससे दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है | मुकेश बेलवाल ने बताया कि गौलापार की एक भाजपा नेत्री ने उन्हें कॉल कर बताया कि कुछ युवक उनके घर के बाहर खड़े हैं ,वो लगातार दरवाजा खटखटा रहे हैं और उत्पात मचा रहे हैं | सूचना मिलते ही मुकेश ने पुलिस (Police) को जानकारी दी और अपने करीब 20 समर्थकों के साथ मौके की ओर रवाना हो गए। गोविंद ग्राम के पास कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और उस पर पथराव करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर मुकेश और उनके समर्थकों को लाठी-डंडों से पीटा गया। इस हमले में भाजपा कार्यकर्ता गौरव जोशी और भुवन जोशी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया | वहीं एसओ काठगोदाम पंकज जोशी (SO Kathgodam Pankaj Joshi) ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर नितिन जोशी, मोनू बिष्ट, मोहित बिष्ट, धीरज बिष्ट, भैरव देवपा, राज बोरा, सूरज बिष्ट,अतुल बोरा और सौरभ आर्या के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है |