हल्द्वानी में सड़क और चौराहे चौड़ीकरण को लेकर अब मंगल पड़ाव से लेकर स्टेडियम तक 10 दिन बाद भवनों का ध्वस्तीकरण किया जाएगा।
हल्द्वानी (Haldwani) में सड़क और चौराहे चौड़ीकरण को लेकर अब मंगल पड़ाव (Mangal Padav) से लेकर स्टेडियम तक 10 दिन बाद भवनों का ध्वस्तीकरण किया जाएगा। वही लोग निर्माण विभाग में दोबारा से सार्वजनिक सूचना भी जारी कर दी है जिसमें 10 दिन के भीतर सभी दुकान व भवन स्वामियों को अपना सामान खाली कर भावनो को तोड़ने के लिए कहा गया है।
जिलाधिकारी वंदना सिंह (District Magistrate Vandana Singh) का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण प्रोजेक्ट के तहत व्यापारी व स्थानीय लोग उच्च न्यायालय गए थे जहां से इस मामले के निस्तारीकरण होने के बाद सड़क के मुख्य मार्ग से 12 मीटर दोनो तरफ ध्वस्तीकरण होना है जिससे कि सड़क चौड़ीकरण हो सके, पूर्व में दुकान स्वामियों को 3 दिन की मोहलत दी गई थी लेकिन उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद 10 दिन का समय और दिया गया है। जिलाधिकारी के मुताबिक अगर 10 दिनों के भीतर स्वयं भवन स्वामियों ने अपने भवन खाली कर ध्वस्त नहीं किया तो 4 सितंबर से तोड़ने का अभियान शुरू किया जाएगा।