Latest Haldwani News : कंपनी से निकाले युवाओं का चाय छानकर प्रदर्शन

हल्द्वानी शहर के बुद्ध पार्क में अशोक लेलैंड कंपनी से निकाले गए 300 बेरोजगार युवाओं का धरना प्रदर्शन जारी है

Latest Haldwani News : कंपनी से निकाले युवाओं का चाय छानकर प्रदर्शन
JJN News Adverties

Latest Haldwani News : कंपनी से निकाले युवाओं का चाय छानकर प्रदर्शनहल्द्वानी (Haldwani) शहर के बुद्ध पार्क (Budhdha Park) में अशोक लेलैंड कंपनी (Ashoka Layland Company) से निकाले गए 300 बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) का धरना प्रदर्शन (Protest) जारी है। युवकों ने आज भी चाय (Tea) छानकर अपना आक्रोश जताया। इससे पहले भी तमाम तरीकों से युवा अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं। बेरोजगार युवा कभी जूता पॉलिश तो, कभी पकौड़े तल अपनी मांगों को सामने रखते आ रहे हैं। 

दरअसल, इन युवाओं का कहना है कि उन्होंने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University) से सरकार की योजनाओं के अनुसार डिप्लोमा कोर्स किया डिप्लोमा के बाद अशोका लीलैंड कंपनी में नौकरी दिए जाने का वादा किया गया था। लेकिन अब उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है और कहा गया है कि उनकी डिग्री को UGC की मान्यता नहीं दी गई है।  

अब आलम है कि जीवन के उस मोड़ पर पहुंच गए हैं, जहां उन्हें दूसरी जगह नौकरी मिलना भी संभव नहीं है। लिहाजा बेरोजगार युवा लगातर सरकार से मांग कर रहे हैं कि या तो उनकी डिग्री या डिप्लोमा (Diploma) को यूजीसी से मान्यता दिलाई जाए या उन्हें अशोका लीलैंड में नौकरी पर रखा जाए।

JJN News Adverties
JJN News Adverties