Dengue In Haldwani: हल्द्वानी शहर(haldwani) और आस-पास के क्षेत्रों में लगातार डेंगू(dengue) मरीजों की संख्या में इजाफा होता हुआ दिख रहा है।
Dengue In Haldwani: हल्द्वानी शहर(haldwani) और आस-पास के क्षेत्रों में लगातार डेंगू(dengue) मरीजों की संख्या में इजाफा होता हुआ दिख रहा है। लालकुआं(lalkuan) क्षेत्र में भी डेंगू के कई मरीज सामने आए है। यहाँ 25 एकड़, हाथीखाना समेत अन्य मजदूर बस्तियों में तेजी से फैलते वायरल फीवर(viral fever) और डेंगू की रोकथाम के लिए अगर स्वास्थ्य विभाग(health department) ने समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए तो हालात बहुत बेकार हो सकते है।
लालकुआं नगर और आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों डेंगू और वायरल फीवर की चपेट में आने से वार्ड नंबर दो में मीरा नैनवाल, शांति राणा, शांति नैनवाल, नंदन सिंह राणा, पुष्पा राणा, गीता राणा सहित कई लोग मच्छर जनित रोग डेंगू और वायरल फीवर से जूझ रहे हैं। निजी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में रोगी अपना उपचार करा रहे हैं।
प्राथमिक स्वास्थ केंद्र लालकुआं के चिकित्साधिकारी डॉ. अविनाश राय का कहना है कि उनके अस्पताल में जो भी वायरल फीवर और डेंगू से प्रभावित रोगी आ रहे हैं उनका उपचार कराने के साथ-साथ निशुल्क जांच भी कराई जा रही है। डेंगू से संबंधित अन्य रोगी हल्द्वानी के विभिन्न निजी अस्पतालों(haldwani hospitals) में अपना उपचार करा रहे हैं।
नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी पूजा का कहना है कि क्षेत्र में लगातार फॉगिंग(fogging) और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने लोगों से फुल आस्तीन के कपड़े पहनने और घर के आसपास स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए है।