Dengue Cases In Haldwani: हल्द्वानी के अस्पतालों में बढ़ते डेंगू मरीजों की संख्या ने बढ़ाई चिंता !

Haldwani News: नैनीताल जिले(nainital) में इन दिनों डेंगू(dengue) का खतरा मंडरा रहा है।

Dengue Cases In Haldwani: हल्द्वानी के अस्पतालों में बढ़ते डेंगू मरीजों की संख्या ने बढ़ाई चिंता !
JJN News Adverties

Haldwani News: नैनीताल जिले(nainital) में इन दिनों डेंगू(dengue) का खतरा मंडरा रहा है। जनपद से अब तक डेंगू के 52 मामले सामने आ चुके हैं। डेंगू के इन बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल(sushila tiwari hospital), बेस अस्पताल(base hospital) और रामनगर चिकित्सालय में मरीजों को रखने की व्यवस्था की गई है। 

डेंगू के मामले जिन इलाकों से आ रहे हैं, उन इलाकों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है। डेंगू और मलेरिया(malaria) की एक टीम लगातार जिले के अलग अलग हिस्सों में नजर रख रही है जिससे डेंगू के सोर्स का पता लगाया जा सके। 

वही इसके अलावा नगर निगम(municiapal corporation) की टीम हल्द्वानी(haldwani) के अलग-अलग वार्ड में फागिंग भी करा रही है। हलांकि इससे कोई फायदा होता हुआ नहीं दिख रहा है। जिले के सभी अस्पतालों से डेंगू मरीजों से संबंधित विवरण अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। एसीएमओ नैनीताल रश्मि पंत के मुताबिक अगर किसी भी मरीज को सर्दी बुखार के लक्षण सामने आते हैं तो उसको तुरंत अस्पताल जाकर अपना परीक्षण करवाने की जरूरत है। इसके अलावा अपने घरों के आसपास पानी को इकट्ठा ना होने दें और रोजाना साफ-सफाई करें, जिससे डेंगू का लार्वा ना पनप सकें। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties