देवखड़ी नाला...प्रशासन की ओर से लगाई गई रेलिंग कारगार..फिर बची एक बाइक सवार की जान !

हल्द्वानी में आज एक बार फिर से प्रशासन द्वारा देवखड़ी नाले के पास लगाए गए रेलिंग से एक बाइक सवार की जान बच गई, तड़के सुबह एक बार फिर से हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश हुई ।

देवखड़ी नाला...प्रशासन की ओर से लगाई गई रेलिंग कारगार..फिर बची एक बाइक सवार की जान !
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; हल्द्वानी में आज एक बार फिर से प्रशासन द्वारा देवखड़ी नाले के पास लगाए गए रेलिंग से एक बाइक सवार की जान बच गई, तड़के सुबह एक बार फिर से हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्र में भारी बारिश हुई । जिसके चलते काठगोदाम हाइडल स्थित देवखड़ी नाला(Devkhadi drain located in Kathgodam Hydel) फिर से उफान पर आ गया था, ऐसे में उफनाते नाले को एक बार फिर से एक बाइक सवार युवक पार कर रहा था, जिस बीच युवक नियंत्रण खो गया और वो  नहर की तरफ गिर गया लेकिन प्रशासन द्वारा लगाई गई रेलिंग में युवक की बाइक फस गई जिसके चलते युवक की जान बच गई । बहरहाल जहां प्रशासन और पुलिस द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है की बरसात के दौरान अनावश्यक रूप से कोई घरों से बाहर न निकले।  नदी नाले और रपटो के आसपास कोई आना-जाना ना करे, लेकिन इसके बावजूद लोग प्रशासन और पुलिस की अपील और चेतावनी को नहीं समझ रहे हैं और बार बार मनमानी कर रहे है

JJN News Adverties
JJN News Adverties