आतंक का प्यार्य बना देवखड़ी नाला, लोगों में दहशत

हल्द्वानी में देवखड़ी नाला अब लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है काठगोदाम क्षेत्र में हल्की सी बरसात के बाद ही देवखड़ी नाला भारी उफान पर आ गया। जिसने आज सुबह भारी तांडव मचाया

आतंक का प्यार्य बना देवखड़ी नाला, लोगों में दहशत
JJN News Adverties

HALDWANI NEWS; हल्द्वानी में देवखड़ी नाला(Devkhadi drain) अब लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है काठगोदाम क्षेत्र में हल्की सी बरसात के बाद ही देवखड़ी नाला भारी उफान पर आ गया। जिसने आज सुबह भारी तांडव मचाया, इस दौरान पानी के तेज बहाव में कारें बहने लगी पुलिस प्रशासन के लाख मना करने के बाद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर तेज पानी के बहाव में नाले को पार करने का रिस्क ले रहे हैं जबकि 5 दिन पहले इसी नाले में एक युवक की बहकर मौत हो चुकी है बावजूद इसके यह नाला जितनी बड़ी मुसीबत पुलिस और प्रशासन के लिए बना है उतनी ही ना समझी लोग इस नाले को पार करने में दिखा रहे हैं इसका ताजा उदाहरण आप इस एक्सक्लुसिव वीडियो में देख सकते हैं जहां पुलिस के मना करने के बावजूद कार चालक किस तरह इस नाले को पार करने का प्रयास कर रहे हैं । वही सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई(City Magistrate AP Bajpai) का कहना है कि लोगों को लगातार समझने के बावजूद लोग पानी के बहाव में गाड़ियों के साथ नाला पार करने के प्रयास में अपना खुद का नुकसान कर रहे हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties