उत्तराखंड के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी आज हल्द्वानी पहुँचे जहाँ उन्होने मीडिया सेंटर कार्यालय में शहर भर के पत्रकारों से मुलाकात की हल्द्वानी पहुचने पर पत्रकारों ने उनका स्वागत किया
उत्तराखंड के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी (Director General of Information Banshidhar Tiwari) आज हल्द्वानी पहुँचे जहाँ उन्होने मीडिया सेंटर कार्यालय में शहर भर के पत्रकारों से मुलाकात की हल्द्वानी पहुचने पर पत्रकारों ने उनका स्वागत किया जिसके बाद सूचना महानिदेशक ने पत्रकारों की समस्याओं को सुना |
बता दें इस दौरान पत्रकारों ने लंबे समय से प्रस्तावित नए मीडिया सेंटर के स्थान को लेकर भी अपनी बात रखी। जिसमे नए मीडिया सेंटर को हल्द्वानी ब्लॉक कार्यालय के नजदीक बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है | पत्रकारों का कहना है कि वर्तमान मीडिया सेंटर (Media Center) नैनीताल रोड पर स्थित है, जहां से सभी प्रमुख सरकारी कार्यालय जैसे- कुमाऊँ आयुक्त कार्यालय, जिलाधिकारी कैंप कार्यालय, नगर निगम, तहसील,जल संस्थान और कुमाऊँ मंडल विकास निगम (Kumaon Mandal Development Corporation) कुछ ही किलोमीटर की परिधि में हैं जिससे प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद और समाचार संकलन में उन्हें सहूलियत मिलती है।