सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी पहुँचे हल्द्वानी, पत्रकारों से किया संवाद

उत्तराखंड के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान हल्द्वानी पहुंचे |

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी पहुँचे हल्द्वानी, पत्रकारों से किया संवाद
JJN News Adverties

UTTARAKHAND NEWS; उत्तराखंड के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी(Director General of Information Banshidhar Tiwari) अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान हल्द्वानी पहुंचे | आपको बता दें  उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष सवेंद्र बिष्ट समेत दूसरे पदाधिकारयों ने पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं को उनके सामने रखा। सवेंद्र बिष्ट  ने पत्रकारों के हितों और उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों पर विशेष रूप से जोर दिया, जिनमें पत्रकारों के कामकाज के हालात, सुरक्षा, और र्थिक स्थिरता जैसे मुद्दे शामिल थे।

बता दें बंशीधर तिवारी ने पत्रकारों के साथ संवाद को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि वे पत्रकारों से सीधे संवाद स्थापित करने के लिए अब हल्द्वानी के सूचना विभाग के कार्यालय में महीने में एक बार नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे। इससे पत्रकारों की समस्याओं को समझने और समाधान निकालने में सहायता मिलेगी। साथ ही उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि उत्तराखंड के पत्रकार कल्याण कोष की राशि को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर अब 10 करोड़ रुपये कर दिया गया है। ये निर्णय पत्रकारों की आर्थिक सहायता और कल्याण के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि उन्हें किसी भी आपात स्थिति में आर्थिक सुरक्षा मिल सके। वही सूचना महानिदेशक ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों से संबंधित सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की मान्यता संबंधी नियमावली में संशोधन की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है ताकि पत्रकारों को उनके कामों के आधार पर उचित मान्यता और सम्मान मिल सके।

JJN News Adverties
JJN News Adverties