वृक्षो का पातन हेतु डायवर्जन प्लान दिनांक 15.07.2024 समय 10:00 बजे से समाप्ति तक रहेगा

कालाढुंगी चौराहा से नैनीताल बैंक तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

वृक्षो का पातन हेतु डायवर्जन प्लान दिनांक 15.07.2024 समय 10:00 बजे से समाप्ति तक रहेगा
JJN News Adverties

Today's diversion plan of Haldwani;

 

बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान
■  बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।
■  रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहन शीतल होटल से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाई तिराहा से गौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।

रोडवेज एवं निजी बसों का डायवर्जन प्लान
■ बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसे तीनपानी बाई पास तिराहे से डायवर्ट होकर गोला रोड होते हुये गोलापुल से ताज चौराहा होते हुये रोडवेज आयेंगी और समस्त प्रकार की निजी बसों तीनपानी बाई होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।

■ रामपुर रोड से आने वाले वाली रोडवेज की बसे शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाई तिराहा से गौलापुल से ताज चौराहा होते हुये रोडवेज आयेंगी और समस्त प्रकार की निजी बसों शीतल होटल से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाई तिराहा हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।
■ बरेली / रामपुर रोड़ की ओर जाने वाले समस्त रोडवेज की बसे सिन्धी, मंगलपड़ाव होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें।
■ सितारगंज / चोरगलिया रोड से आने समस्त बड़े यात्री वाहन गोलापुल, ताज चौराहा, रोडवेज पूर्वी गेट होते हुये अपने स्टेशन पर जायेगे तथा जिन यात्री वाहनों को सितारगंज / चोरगलिया जाना है, बाई आर्मी कैट तिकोनिया, नारीमन होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगें।

छोटे वाहनो का डायवर्जन प्लान
 ■  बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी तिरहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन तिराहे काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा अन्य छोटे वाहनों को गांधी इंटर कॉलेज से डायवर्ट होकर आई०टी०आई० से कियाशाला होते हुए मुखानी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे। 

■ रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को
■ आई०टी०आई० तिराहे से डायवर्ट होकर कियाशाला होते हुए मुखानी चौराहे से अपने गनतब्य को जायेंगे। 
■ कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहन

■ लालडॉट, मुखानी चौराहा, अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहे से डायवर्ट होकर नैनीताल रोड़ होते हुये अपने गनतब्य को जायेंगे।

नोट- कालाढुंगी चौराहा से नैनीताल बैंक तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties